पटना: राजधानी पटना में साइबर क्राइम की घटना इनदिनों काफी बढ़ गई है. ताजा घटना दानापुर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस बेल तल की है. जहां कामिनी कुमार के अकाउंट से करीब ढाई लाख रुपये की अवैध निकासी हो गया है. साइबर ठगी की शिकार महिला अपने पति राजेश कुमार के साथ दो दिनों से दानापुर थाना का चक्कर लगा रही, लेकिन दानापुर पुलिस उसकी आवेदन लेने तक की फजीहत नहीं उठाया.
दानापुर में महिला ठगी की शिकार: सरकार साइबर ठगी के शिकार लोगों को मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कहती है. वहीं दानापुर के पति-पत्नी थक हार साइबर ठगी के लिए केस दर्ज करने के लिए काफी फजीहत झेलनी पड़ी. पीड़िता अपने पति के साथ दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के कार्यालय गुहार लगाने पहुंची. जिसके बाद दानापुर एएसपी के हस्तक्षेप के बाद दानापुर पुलिस ने पीड़िता का आवेदन लिया.
साइबर से जुड़े किसी भी अपराध का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या अपनी शिकायत नजदीकी साइबर थाना अथवा National Cyber Crime Reporting Portal के वेबसाइट https://t.co/1M7sa2f7IS पर दर्ज कराएँ।
— Bihar Police (@bihar_police) February 6, 2025
.
.#BiharPolice #cybersecurity #Dial1930 #cyberawareness pic.twitter.com/hPoK89G7fJ
दानापुर में महिला के खाते से उड़ाए ढाई लाख: पीड़िता के पति राजेश कुमार ने बताया कि 7 फरवरी को फोन पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि आपका एयरटेल का नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड हो गया है. जिसके बाद मैंने इसे चेंज करने को कहा. साइबर ठग ने बड़े चालाकी से कुछ देर के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट ऑन रखना होगा. तभी अचानक दोपहर 1.50 बजे के करीब मेरे केनरा बैंक के खाते से 249988 रुपए की निकासी का एसएमएस आया. यह निकासी दो बार में अज्ञात साइबर बदमाशों द्वारा कर ली गई.
कॉल कर साइबर कॉल सेंटर को दी जानकारी: मैसेज प्राप्त होते ही मैंने इस बात की सूचना अपने बैंक को दी. बैंक को सूचित करने के बाद मैंने साइबर थाना लिखित आवेदन देने पहुंचा. जहां से मुझे 1930 पर कॉल कर मामला दर्ज करवाने को कहा गया. जिसके बाद मैंने कॉल कर इस बात की जानकारी साइबर कॉल सेंटर में दी. उसके बाद साइबर थाना ने स्थानीय थाना में आवेदन देने के भेज दिया.
"दो दिनों से आवेदन लेकर दानापुर थाना का चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन आवेदन नहीं लिया जा रहा है. जिसके बाद आज अपनी पत्नी के साथ दानापुर एएसपी कार्यालय पहुंचा. जहां एएसपी भानु प्रताप सिंह ने आवेदन रिसीव कर स्थानीय थाना भेजे हैं जिसके बाद दानापुर की पुलिस ने पीड़िता का आवेदन लिया." -राजेश कुमार, पीड़िता पति
ये भी पढ़ें
- Patna News: दानापुर में UPI की मदद से की साइबर ठगी, ब्लैक मेल कर खाते से मंगाए 51 हजार 500 रुपये - Patna News
- Cyber Criminals In Jamtara: जामताड़ा में मुंबई पुलिस ने की छापेमारी, तीन साइबर अपराधियों को दबोचा
- Cyber Fraud In Patna: दानापुर में साइबर अपराधियों ने सैनिक से ठगे 92,699.. महिला से 64 हजार की ठगी