Rakesh Tikait का नीतीश पर हमला: 'पहले मंडी कानून करो लागू, फिर देखो प्रधानमंत्री बनने का सपना' - भारतमाला परियोजना
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 8, 2023, 7:15 PM IST
कैमूर (भभुआ): भारतमाला परियोजना के तहत बनारस से कोलकाता तक एक्सप्रेसवे बनाने का काम प्रस्तावित है. बिहार के कैमूर और रोहतास जिला के किसानों की जमीन को अधिग्रहित करने के प्रक्रिया शुरू है. इस परियोजना को लेकर कैमूर और रोहतास के किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भभुआ के लिच्छवी भवन में किसान सभा का आयोजन किया. जिसमें किसानों द्वारा अपनी मांगों को रखा गया. मीडिया से बातचीत द्वारा राकेश टिकैत ने कहा कि बिहार में किसानों से लूट हो रही है. बिहार सरकार जल्द से जल्द बिहार में मंडी कानून को लागू करें और फिर प्रधानमंत्री बनने का सपना देखें. उन्होंने कहा कि हम दूध से भी बहुत प्यार करते हैं और उसकी पूजा करते हैं. लेकिन सामने से हम दूध से कहेंगे कि तुम हमें मक्खन दो तो वह नहीं देगा. जब रात में दूध की फेंटाई होती है तब जाकर वह मक्खन देता है, किसी को पता भी नहीं चलता. सुबह फिर हम दूध की पूजा करने लगते हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि किसानों की दो समस्याएं हैं. पहला, भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे है एक्सप्रेसवे के लिए जो जमीन सरकार किसानों से ले रही है उसका मुआवजा उचित ढंग से नहीं दे रही है. दूसरा मंडी कानून को लागू कराना है. जिसके लिए हम लोग 3 दिन की यात्रा पर निकले हैं. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, आरा और पटना में हम लोग किसान सभा कर रहे हैं. 1 महीने बाद हम लोग उत्तरी बिहार में भी किसान सभा करेंगे.