Holi 2023: महनार के अबीर की खुशबू अब पूर्णिया के गुलाल में, उत्तर पूर्व भारत में भारी मांग - Holi 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहार में महनार स्थित जो आर्गेनिक अबीर गुलाल बनते थे, अब वही व्यवसायी उसी प्रकार के अबीर गुलाल पूर्णिया की फैक्ट्री में बनने लगे हैं. इस अबीर-गुलाल का उत्तर पूर्वी भारत व बिहार में पूरी धूम मच रही है. आर्गेनिक रंग के इस्तेमाल कर रंग बनाये जाते हैं.ये अबीर-गुलाल स्किन फ्रेंडली होते हैं. बिहार में होली के आने के साथ ही कई प्रकार के रंग गुलाल भी मार्केट में देखने को मिलते हैं. पूर्णिया में गुलाल बनाने वाले व्यवसायी शशि भूषण जायसवाल ने बताया कि बाजार में मिलावटी रंग और गुलाल उपलब्ध हैं. ऐसे हमलोग पूर्णिया स्थित फैक्ट्री में महनार की तरह ही हर्बल गुलाल का निर्माण कर रहे हैं.