लखीसराय में मद्य निषेध विभाग की ओर से निकाली गई प्रभात फेरी, बच्चों ने नशा मुत्ति को लेकर लोगों को किया जागरुक
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 26, 2023, 1:15 PM IST
लखीसराय: बिहार में नशा मुक्ति को लेकर लगातार बिहार सरकार के द्वारा पहल की जा रही है, जिससे काफी हदतक लोगों को मदद मिल रही है. मद्य-निषेध विभाग की ओर से लखीसराय के आर लाल कॉलेज से नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार और एसपी पंकज कुमार के साथ साथ मद्य-निषेध विभाग के आलाअधिकारी सहित पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रही. प्रभात फेरी को जिला अधिकारी और एसपी ने हरी दिखाकर रवाना किया. यह प्रभात फेरी आर लाल कॉलेज से जिला समाहरणालय तक निकाली गई. प्रभात फेरी में दर्जनों विद्यालय के बच्चे और बच्चियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. बता दें कि इससे पहले भी कई बार मद्य-निषेध विभाग लखीसराय के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया है. पिछले सप्ताह लालू बस स्टेंड से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें युवक और युवतियों ने दौड़ लगाया था. इस संबध में लखीसराय के पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने बताया कि प्रभात मार्च के द्वारा लोगों को जागरूक करना है कि शराब का सेवन न करें, इससे समाज में स्वच्छ वातावरण बनेगा. बच्चों के माध्यम से लोगों में जागरूकता आयेगी. जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस प्रभात फेरी से लोगों और समाज के बीच अच्छा संदेश जायेगा.
पढ़ें: कैमूर: नशा मुक्ति के लिए निकाली गई प्रभात फेरी, DM और SP ने मिलकर की लोगों से अपील
पढ़ें: बेतिया में नशा मुक्ति दिवस पर मैराथन का आयोजन, DM बोले- 'नशा मुक्त समाज बनाने का लें संकल्प'
पढ़ें: शिवहर में मिनी मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन, नशा मुक्ति के लिए लोगों को किया गया प्रोत्साहित