Bihar Violence: ओवैसी और महागठबंधन में जुबानी जंग तेज, JDU बोली- BJP के एजेंट हो गए हैं AIMIM चीफ - असदुद्दीन ओवैसी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: रामनवमी पर बिहार के नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी भी सवालों के घेरे में आ गई है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे को लेकर बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ओवैसी ने आरोप लगाया है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर सिर्फ मुस्लिम लड़कों को गिरफ्तार कर रही है. लेकिन, सेक्युलर CM और डिप्टी CM को फैंसी ड्रेस से फुर्सत नहीं है. ओवैसी ने सरकार पर आरोप लगाए कि हिंसा के बाद अभी तक मुआवज़ा देने की बात नहीं हुई न ही पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया. बजाय इसके इफ्तार पार्टी की जाती है और खजूर खाए जाते हैं. ओवैसी ने आरोप लगाए तो नीतीश की पार्टी ने भी करार जवाब दिया. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोग तो पहले से कह रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी के एजेंट हैं. वो उनकी भाषा बोल रहे हैं.