Man ki Baat : मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी का लोकल फ़ॉर वोकल पर जोर, विश्वकर्म योजना छोटे कारोबारी के लिए वरदान - नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 24, 2023, 11:00 PM IST
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी सुना गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत पार्टी के पदाधिकारी ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम को बड़े ही शिद्दत के साथ सुना. मन की बात कार्यक्रम के जरिए अपनी भावना जनता और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं तक पीएम मोदी पहुंचाते हैं. मन की बात कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कार्यालय में भी किया जाता है. बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी के तमाम पदाधिकारी के साथ अटल बिहारी वाजपेई सभागार में मन की बात कार्यक्रम को सुना. बंगाल प्रभारी मंगल पांडे भी कार्यक्रम में मौजूद थे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को हम लोगों ने बड़े ही ध्यान से सुना. प्रधानमंत्री ने लोकल फ़ॉर वोकल पर जोड़ दिया और राज्य के कई हिस्सों से उदाहरण पेश किया विश्वकर्म योजना वैसे कारोबारी के लिए वरदान साबित होने वाला है. विश्वकर्म योजना से कोई भी व्यक्ति ₹2,00,000 तक का ऋण ले सकता है. चुकता हो जाने के बाद फिर एक लाख रुपए तक का ऋण मिल सकता है. सम्राट चौधरी ने कहा कि किस तरह प्रकृति को संस्कृत के साथ जोड़कर भारत के लोग भारत को श्रेष्ठ बनाने का काम कर रहे हैं.