मसौढ़ी में अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर लोगों ने शहीद रामानंद सिंह को दी श्रद्धांजलि - august revolution
🎬 Watch Now: Feature Video
आज ही के दिन 1942 में तिरंगे के सम्मान में देश के सात सपूत अंग्रेजों से लोहा लेने और पटना सचिवालय पर तिरंगा फहराने के लिए निकल पड़े थे, उन्हीं में से एक थे मसौढ़ी के शहादतनगर निवासी रामानंद सिंह (Shaheed Ramanand Singh), आज के दिन तिरंगा फहराते हुए शहीद हो गये थे. उस समय के तत्कालीन पटना के डीएम आर्थर ने झंडा फहराते वक्त गोली चलाने के आदेश दिए थे. जिसमें सभी सातों युवा शहीद हो गए थे. शहीद रामानंद सिंह पटना स्थित राजाराम मोहन राय सेमिनरी स्कूल में पढ़ते थे और कदम कुआं स्थित खेल मैदान में प्रैक्टिस करते थे. इसी दौरान सभी साथियों को एकजुट कर आजादी के लडाई की रणनीति तैयार किया करते थे. सात युवाओं की इस कुर्बानी की याद में आज के दिन को अगस्त क्रांति (August Revolution) के रूप में याद किया जाता है. पढ़ें पूरी खबर..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST