पटना के गांधी मैदान में 10 दिवसीय नाबार्ड हाट मेला का शुभारंभ, 100 से ज्यादा लगे स्टॉल - NABARD General Manager Sunil Kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17131706-961-17131706-1670344761105.jpg)
राजधानी पटना के गांधी मैदान में 10 दिवसीय नाबार्ड हाट मेला की शुरुआत मंगलवार से हो (Patna NABARD Haat Fair In Gandhi Maidan) गई है. कोरोना के कारण 2 साल बाद मेले का आयोजन किया जा रहा है. 100 से ज्यादा स्टॉल में राज्य के अलग-अलग इलाके के उत्पाद व हस्तशिल्प की बिक्री की जा रही है. मेले का उद्घाटन आरबीआई पटना के क्षेत्रीय निर्देशक संजीव दयाल ने किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST