Chaiti Chhath in Gaya: अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया गया अर्ध्य, सूर्यकुंड में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
🎬 Watch Now: Feature Video
गयाः बिहार के गया में चैती छठ धूमधाम से मनाई (Chaiti Chhath in Gaya) गई. सोमवार की शाम व्रती ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान माहौल भक्तिमय बना रहा. गया के पौराणिक सूर्यकुंड सरोवर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी थी. व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने इस दौरान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. अर्घ्य देने के बाद सूर्य मंदिर में पूजा की. अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य को लेकर सूर्य कुंड सरोवर पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. भीड़ होने को लेकर प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई थी. इस दौरान सरोवर में एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया था. प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं के बीच चैती छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. गौरतलब हो, कि सूर्यकुंड का पौराणिक धार्मिक महत्व है. यहां छठ व्रत में व्रतियों और श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. सूर्यकुंड में छठ का व्रत करने से मन्नतें पूरी होती है और कष्ट दूर होते हैं. सूर्यकुंड से कई धार्मिक प्रसंग जुड़े हुए हैं.