Motihari News: प्रमोशन पाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को समाजसेवियों ने किया सम्मानित - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 26, 2023, 11:09 PM IST
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर में प्रोन्नति पाए पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए बधाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. हरि सिंह सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मोतिहारी नगर निगम मेयर प्रीति गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय, प्रदेश बार एसोसिएशन के राजीव कुमार द्विवेदी और वार्ड पार्षद रिंकू रानी ने किया. देर रात तक चले कार्यक्रम में जिले में पदस्थापित वैसे सब इंस्पेक्टर को सम्मानित किया गया, जिनका प्रमोशन इंस्पेक्टर पद पर हुआ है. मौके पर मौजूद मेयर प्रीति गुप्ता ने कहा कि आज प्रोन्नति पाए पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है. यह काफी सराहनीय कार्य है. पुलिस कर्मी मौसम की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा में दिनरात लगे रहते हैं. उनके हौसला आफजाई के लिए एक छोटा सा कदम है. वार्ड पार्षद रिंकू रानी ने कहा कि जो दारोगा पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बने हैं, उनको सम्मानित करने के लिए हरिसिंह सेवा संस्थान ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. इन्हें सम्मानित करके हमें काफी खुशी हो रही है.