Bettiah News : 29 करोड़ की लागत से नरकटियागंज रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतियाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशन का वीडियो कांफ्रेंसिंग से जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया. इस कड़ी में पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज रेलवे स्टेशन को भी सौगात मिली है. नरकटियागंज रेलवे स्टेशन का 29 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा. पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज रेलवे स्टेशन को आज दुल्हन की तरह सजाया गया था. रेल अधिकारी के साथ राज्यसभा सांसद सतीश दुबे, वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार, नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा और कई बीजेपी के विधायक स्टेशन पर मौजूद रहें. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि ये बदलते हुए भारत की तस्वीर है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का भारत है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज नरेंद्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार के लिए जो कदम उठाया है वह ऐतिहासिक है. समस्तीपुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नरकटियागंज स्टेशन का 29 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा.