रोहतास में सोन नदी के सुधा घाट पर नगर परिषद ने नहीं बनाए महिलाओं के चेंजिंग रूम, अन्य सुविधाओं का भी टोटा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 18, 2023, 9:26 PM IST
रोहतास : चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व पर रोहतास में भारी अव्यवस्था देखने को मिली है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए भारी भरकम बजट के बावजूद डेहरी में स्थानीय नगर परिषद की लापरवाही का आलम ये है कि यहां सोन नदी के सुधा घाट पर महिलाओं के लिए चेंंजिंग रूम की व्यवस्था नहीं की गई है. स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी रोष है. गांव वाले अपने सहयोग से ही चेंजिंग रूम का जुगाड़ करने निकल गए हैं. इस घाट पर 8 गांवों के लोग छठ पूजा करने आते हैं. लेकिन 1 किलोमीटर लंबे घाट पर कोई सुविधा नहीं दी गई है. यही नहीं, नगर परिषद द्वारा पानी का टैंकर भी नहीं भेजा गया है. ना ही छठ घाटों की सफाई ही की गई है. एकलव्य युवा समिति के लोग बताते हैं कि छठ पूजा को लेकर प्रशासन के साथ हुई बैठक में नगर परिषद को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम जरूर बने. बावजूद इसके लापरवाही देखी जा रही है. (Chhath Puja 2023)