BPSC Teacher Exam 2023 : शिक्षक भर्ती परीक्षा की माॅनिटरिंग के लिए बना है कंट्रोल रूम..CCTV कैमरे से हो रही निगरानी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 24, 2023, 10:26 PM IST
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा की निगरानी बीपीएससी कंट्रोल रूम से की जा रही है. कमांड सेंटर में बने कंट्रोल रूम से कर्मी हर परीक्षा हाॅल के पल-पल की गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए हैं. बीएससी के द्वारा 24, 25, 26 अगस्त को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन किया गया है. कमांड कंट्रोल रूम में बड़े- बड़े डिस्प्ले लगाए गए हैं. 45 कर्मचारी एक साथ बैठकर कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग कर रहे हैं कि किसी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो. कंट्रोल रूम के मॉनिटरिंग कर रहे सदस्य उदित दीक्षित ने बताया कि बिहार में पहली बार बीपीएससी की तरफ से शिक्षक भर्ती को पारदर्शी तरीके से करने को लेकर कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है. तीन लेयर में जांच को लेकर व्यवस्था की गई है. शिक्षक अभ्यर्थी एग्जाम देने के लिए पहुंच रहे हैं. उनकी सत्यापन बायोमेट्रिक सिस्टम से की जा रहा है, जो बिहार के इतिहास में पहली बार किया गया है. जिससे कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी फर्जीवाड़ा ना हो सके. 18 हजार 500 कैमरे से माॅनिटरिंग की जा रही है.