'जदयू के लोगों की इच्छा है की नीतीश कुमार बने प्रधानमंत्री' : अली अशरफ फातमी - पीएम उम्मीदवार नीतीश कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी (Mohd Ali Ashraf Fatmi) ने कहा कि नीतीश कुमार ही 2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और यह न सिर्फ बिहार की जनता की मांग है. बल्कि, उनके जैसे जदयू के लोगों की यही इच्छा है कि नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री (Nitish Kumar As PM Candidate ) बने. उन्होंने यह भी कहा कि हलांकि नीतीश कुमार खुद अब तक नहीं बोले खुद वे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST