Lakhisarai News: कोविड को लेकर सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल, किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी - बिहार न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में बढ़ते कोविड़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुरे बिहार में हाई अलर्ट कर दिया है. वहीं लखीसराय के सौ बेड वाला सदर अस्पताल में कोविड़ मरीजों को देखने के लिए पूर्ण व्यवस्था कर लिया गया है. लखीसराय सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती ने बताया कि बिहार सरकार के आदेश पर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसमें मुख्यतः पीपीई कीट पर्याप्त मात्रा में है. इंफास्ट्रक्चर सही है. एन 95 मास्क की उपलब्धता वर्तमान में नहीं है. वेटिलेटर 02, वार्ड कोविड तैयार है. बेड की संख्या 20 और मेडिकल ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है. माॅक ड्रिल के नाम पर अस्पतालों की व्यवस्था देखी गई. जो कि पूरे बिहार स्वास्थ्य कार्यालय में रिपोर्ट जारी किया गया है. इस संबध में सदर अस्पताल के डीएस सुरेश कुमार ने बताया कि माॅक ड्रिल बिहार सरकार के गाइड लाईन के मुताबिक सारी व्यवस्था कर दिया गया है. जिले के सात प्रखंड में दस-दस लोगों को भर्ती को लेकर इमरजेंसी सुविधा के लिए व्यवस्था की गई है. ज्यादा मात्रा में अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो उसके लिए अलग व्यवस्था कर दिया जाएगा.