Mujaffarpur Crime News: मुजफ्परपुर में मोबाईल टावर चोरी की दूसरी घटना, कब होगा खुलासा? - Tower Theft In Muzaffarpur
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: बिहार में मोबाइल टावर की चोरी की घटना लगातार सामने आ रही है. चोर बड़ी सावधानी से आते हैं और जमीन मालिक को झांसा देकर टावर खोलकर ले जाते हैं. जब कंपनी की ओर से जांच की जाती है, तब जाकर मामले का खुलासा होता है. पटना में टावर चोरी की दो घटना सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर में टावर चोरी की घटना शुरू हो गई है. दूसरी बार चोरों ने एक मोबाइल टावर को उड़ाया है. चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के न्यू कॉलोनी के बालू घाट पर लगे टावर को चोर खोलकर ले गये. इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इससे पहले पटना के दो अलग-अलग इलाकों से चोरों ने दो टावर खोलकर ले गये थे. इस संबंध में टावर कंपनी की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था. जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.