Man Ki Baat कार्यक्रम पर बोले विधायक नीरज बबलू- 'मोदी जी भगवान तो नहीं पर भगवान से कम भी नहीं' - ETV Bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
सुपौल: प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 100वें एपिसोड में बड़ी संख्या में लोगों ने टीवी और रेडियो के माध्यम से सुना. सुपौल सदर सहित वीरपुर और जिले के सभी बूथों पर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वीरपुर में पूर्व मंत्री और विधायक नीरज बबलू ने हिस्सा लिया और वीरपुर धर्मशाला में इस कार्यक्रम को सुना. जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. वीरपुर के एक मंदिर में भी आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने मोदी जी के फोटो पर तिलक लगाकर पूजा अर्चना की और उनके लिए लंबी आयु की ईश्वर से कामना की. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि मोदी जी ने कोरोना काल में जिस तरीके से देशवासियों की रक्षा की वो भगवान तो नहीं पर भगवान के रूप में एक अवतार है. हम लोग चाहते हैं कि मोदी जी स्वस्थ्य रहकर हम सबके बीच लगातार देश की सेवा करते रहे. इस दौरान छातापुर के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि मोदी जी भगवान तो नहीं है पर वह भगवान से कम भी नहीं. जिस तरीके से लोगों की आस्था मोदी जी के प्रति है और जिस तरीके से कोरोना काल में मोदी जी ने देशवासियों की रक्षा की.