Ram Navami 2023: 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में'.. झूमे रामभक्त, रामनवमी को लेकर सजा पटना, देखें VIDEO - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार पटना में रामनवमी की धूम मची है. पूरे शहर को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया है. पूजा समिति की ओर से राजधानी को रोशनी से नहलाया गया है. इनकम टैक्स चौराहा, डाकबंगला चौराहा, एसपी वर्मा रोड सहित तमाम चौक चौराहों पर लाइट लगाकर शहर को प्रकाशमय कर दिया गया है. चौक-चौराहों पर श्रीराम के झंडे से लगाए गए हैं. रामनवमी के मौके पर पूरा पटना भक्ति में डूबा हुआ है. बुधवार को रामनवमी की पूर्व संध्या पर डाक बंगला चौराहे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान लोग अपनी गाड़ी रोककर संध्या भजन का लुफ्त उठाए. संध्या भजन में पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नितिन नवीन पटनायक, सीता साहू के साथ-साथ कई गणमान्य लोग संध्या भोजन का लुफ्त उठा रहे हैं. गायक भावना सिंह उत्तर प्रदेश से चलकर राजधानी पटना में पहुंचकर भजन संध्या में लोगों को झूमा रही हैं. 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' गाकर श्रोताओं को झुमाया.