Chapra News: मदारपुर गरेया टोला में लगी भीषण आग, 80 से ज्यादा घर जलकर राख - छपरा में अगलगी की घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर गरेया टोला हरिजन बस्ती में गुरुवार को भीषण आग लग गयी. इस घटना में 80 से ज्यादा घर जलकर राख हो गये. अगलगी की सूचना पर मौके पर 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंची. तेज हवा के कारण दमकल की गाड़ियों को भी आग पर काबू पाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बीच एहतियातन दूसरे जिले से भी दमकल की गाड़ियां मंगवायी जा रही है. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान मौके पर अधिकारी भी पहुंच गये थे. आग लगने के कारण आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोग अपने-अपने सामान को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे थे. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है. अभी तक किसी के जान माल के नुकसान होने की सूचना नहीं है. आसपास के लोग भी आग पर काबू पाने का प्रयास करते दिखे.