Fire in Chapra: छपरा में लगी भीषण आग, 30 घर जलकर राख - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: बिहार के सारण जिले में लगातार आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत का है. यहां ब्रह्म स्थान के पास यादव टोला गांव में शनिवार को भीषण आग लग गई. इस आग से करीब 30 घर जलकर राख हो गए. गांववालों के अनुसार करीब 20 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग की चपेट में आकर गेहूं की तैयार फसल भी नष्ट हो गई. पछुहा हवा के कारण आग और ज्यादा धधकने लगी. ग्रामीणों ने आग को नियंत्रण में करने की काफी कोशिश की, लेकिन आग और ज्यादा भड़कती चली गई. आग के भयावह रूप को देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को खबर की. अग्निशमन दस्ता भी भीषण आग को देख आगे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. तब मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार ने पानापुर, तरैया और मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया और आग पर काबू पाया जा सका. अग्निकांड पीड़ित परिवारों ने सीओ और बीडीओ को घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच-227 ए राम-जानकी पथ को जाम कर दिया.