Motihari News: महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित MLC वीरेंद्र नारायण यादव का किया जोरदार स्वागत - मोतिहारी न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 7, 2023, 10:58 PM IST

मोतिहारी: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद मोतिहारी पहुंचे नवनिर्वाचित एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव (Newly Elected MLC Virendra Narayan Yadav) का महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मोतिहारी नगर निगम प्रीति गुप्ता के आवास पर नवनिर्वाचित एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां उनको पुष्प गुच्छ और शॉल से सम्मानित किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि वर्ष 2024 का चुनाव आने वाला है और अभी बिहार में जहां-जहां स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव हुआ है. तो हमलोगों ने महागठबंधन नेताओं ने कहा था कि यह 2024 का सेमीफाइनल है और सेमीफाइनल हमने जीता है. अभी जो केंद्र में मोदी और शाह की सरकार जो बनी हुई है. उससे देश के आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक ढांचे के अलावा भाईचारे प्रेम और करुणा का सबकुछ बर्बाद हो रहा है. इस चीज को गंभीरता से लेते हुए वर्ष 2024 में मोदी और शाह का रहना देश एवं राज्य के लिए खतरनाक है. नवनिर्वाचित एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव लगातार दूसरी बार सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते हैं. उन्होंने भाजपा समर्थित उम्मीदवार महाचंद्र सिंह को दूसरी बार पराजित कर चुनाव जीता है. चुनाव जीतने के बाद मोतिहारी पहुंचने पर वीरेंद्र नारायण यादव का महागठबंधन नेताओं ने स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.