Gopalganj News: गोपालगंंज में नदी के रास्ते शराब की तस्करी, नाव से 29 कार्टन शराब बरामद, देखें VIDEO - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी के रास्ते शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने गंडक नदी से नाव पर लोड भारी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के खाप मकसूदपुर गांव में की. दरअसल, सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम लगातार विभिन्न जगहों पर छपेमारी कर रही है, लेकिन शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी विभिन्न मार्गों द्वारा की जा रही है. रात के अंधेरे में नदी के रास्ते नाव द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है. उत्पाद विभाग के टीम शराब तस्करो के मंसूबों पर पानी फेर रही है. ताजा मामला उस वक्त की है जब गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के टीम जादोपुर थाना क्षेत्र क्व खाप मकसूदपुर गांव के पास गंडक नदी के रास्ते नाव द्वारा शराब तस्करी की सूचना पर पहुंची. एक नाव पर लदी लगभग 29 कार्टन देसी शराब जब्त की है.