Bihar Budget Session: 'बिहार में अपराध पर नीतीश कुमार चुप क्यों, सदन में देना होगा जवाब'- विजय सिन्हा
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः आज बिहार विधानसभा में बजट सत्र का सातवां दिन था. आज शिक्षा के बजट पर चर्चा हुई. हालांकि सदन आज भी काफी हंगामेदार रहा. सदन से बाहर आए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में बेलागाम हो रहे अपराध पर जवाब देना होगा. बिहार के अंदर हत्या, बालात्कार और अन्य अपराधिक घटनाएं चरम पर हैं. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच रहा है. जेठली में जो नरसंहार हुआ उस पर सरकार कुछ नहीं कर रही है. सराकर को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. तामिलनाडु में मजदूर मारे गए. उसकी जो जांच हुई उस पर भी सदन में सरकार को रखना चाहिए. मजदूरों की बात होनी चाहिए बंधुआ मजदूर की तरह लोग बाहर जाकर काम कर रहे है. इस पर सराकार कोई बात नहीं करना चहाती. लोगों को यहां रोजगार नहीं मिल रहा है. लोग बाहर जाकर मारे जा रहे हैं और सरकार काम नहीं दे रही है.