Bhagalpur News: बांका का आर्मी जवान सौरभ कुमार को अंतिम विदाई, आतंकी मुठभेड़ में हुआ था शहीद - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-09-2023/640-480-19496601-thumbnail-16x9-bgp.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Sep 12, 2023, 10:12 PM IST
भागलपुरः बिहार के भागलपुर में शहीद जवान की अंतिम यात्रा निकाली गई. बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड के पकड़िया गांव निवासी शहिद आर्मी जवान सौरभ कुमार का अंतिम संस्कार सुलतानगंज में किया गया. आर्मी जवान सौरभ कुमार रविवार को कश्मीर के बरमुरा रजौली में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए. शहीद जवान सौरव कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार की देर रात गांव पहुंचा. इस दौरान मौजूद युवाओं ने भारत माता की जय का नारा लगाते शहीद को श्रद्धांजलि दी. अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड उमड़ पड़ी. मंगलवार को लोग अंतिम संस्कार के लिए सुलतानगंज मुक्तिधाम पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने भारत माता का जयकारे लगाते हुए तिरंगा झंडा दिखाकर आर्मी के जवान सौरव कुमार को अंतिम विदाई दी. मुक्तिधाम गंगा घाट पर शहीद आर्मी के जवान सौरव कुमार के छोटा भाई गौरव कुमार ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे.