RCP Singh को JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने दी चुनौती, कहा- अपने गृह क्षेत्र अस्थावां से जीतकर दिखाएं चुनाव - JDU spokesperson Neeraj Kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जदयू के समाप्त होने और नीतीश कुमार को पर्यटक मुख्यमंत्री बताया. इस पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने उन्हें चुनौती दे डाली है. नीरज ने कहा कि अस्थावां उनका गृह क्षेत्र है. विधानसभा चुनाव वहीं से जीतकर दिखा दें. जमानत तक नहीं बचा पाएंगे. नीरज कुमार ने आरसीपी सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बीजेपी में शामिल करने के लिए पात्रता भी बीजेपी के तीसरे दर्जे के नेता से जॉइनिंग कर करवाई है. जदयू नेता ने कहा कि स्वाभाविक है उनकी भाषा विकृत हुई है. ऐसे दौर में जब बीजेपी के नेता आरसीपी टैक्स की बात करते थे, तो इस बात को अस्पष्ट जरूर करेंगे कि आरसीपी टैक्स क्या होता था. नीरज ने कहा कि नीतीश कुमार को आरसीपी सिंह विश्वकर्मा कहते थे. आज कह रहे हैं जदयू समाप्त हो जाएगा तो आपके साथ आपके गृह क्षेत्र के पंचायत का अध्यक्ष भी नहीं है.