Goa CM remark on bihari: गोवा CM के बयान पर जदयू का BJP पर निशाना, कहा- 'यह नए भाजपा का नया संस्कार' - JDU spokesperson Neeraj Kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान के बाद बिहार में सियासत शुरू है महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की ओर से निशाना साधा जा रहा है.जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा एक तरफ भाजपा एक देश के कानून की बात करती है. दूसरी तरफ उसी पार्टी के गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत यह कहते हैं के उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर अपराधी हैं. नीरज कुमार ने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े देख लीजिए उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग सबसे ज्यादा प्रताड़ित है फर्जी मुकदमों में गुजरात में 70% से अधिक लोग फर्जी मुकदमों में जेल जाते हैं. नीरज ने कहा कि कैसा हिंदू है आप लोग हिंदू मुख्यमंत्री हैं और हिंदुओं को कह रहे हैं अपराधी अधिकांश हिंदू लोग ही ना जाते होंगे वहां मजदूरी करने. नीरज ने कहा कि बिहार ने जो प्रयोग किया है इनके उन्मादी राजनीति को नियंत्रण करने का तो देश के विभिन्न राज्यों में जहां बिहार के लोग रहेंगे. उन्हें भाषाई रूप से अपमानित करना और राजनीतिक अपमान करना यह नए भाजपा का नया संस्कार है.