Bihar Budget Session: 'सदन में सभी सदस्य बराबर होते हैंं, BJP दलित कार्ड खेलकर लोगों को कर रही गुमराह'- नीरज कुमार - Bihar Budget Session
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने बीजेपी के सदस्यों द्वारा सदन के अंदर हंगामा करने के मामले को लेकर पलटवार किया है. नीरज ने कहा कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है, ऐसे में बीजेपी के सदस्य जिस तरह से हंगामा कर रहे हैं. माइक को तोड़ रहे हैं. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने जो कार्रवाई की है वह सही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नहीं चाहते हैं कि जनहित के मुद्दे को सदन में उठाकर उसका समाधान किया जाए. यही कारण है कि वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार है और सरकार लगातार जनहित के काम को कर रही है, लेकिन बीजेपी के विधायक इसमें व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. नीरज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है कि इसके खिलाफ अगर मीडिया के लोग कुछ बोलते हैं तो उस पर कार्रवाई होती है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई कर दी तो बीजेपी के विधायक अब दलित कार्ड खेलने लगे हैं. क्या वह सदन में जब शपथ दिए थे तो दलित के नाम पर सदन में सभी सदस्य बराबर होता हैं. कहीं भी कोई जाति पाति नहीं होता है और जाति देख कर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है सदन के अंदर बीजेपी के विधायक ने गलत काम किया और विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्रणा समिति की बैठक बुलाकर उन्हें निलंबित किया है.