Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के अभियान से BJP हताश और निराश'.. नीरज कुमार - बिहार पॉलिटिक्स
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मिशन 2024 के तहत एक बार फिर से विपक्षी एकजुटता अभियान पर निकले हुए हैं. ममता बनर्जी से उनकी बातचीत हो चुकी है. अखिलेश यादव से भी मुलाकात हुई है और कई नेताओं से आने वाले दिनों में मुलाकात होने वाली है. कांग्रेस के नेतृत्व में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करना है. ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और नवीन पटनायक को कांग्रेस गठबंधन के साथ लाना कितनी बड़ी चुनौती है, इस पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा नीतीश कुमार ने बिहार में जो महागठबंधन बनाया है, उसमें गैर बीजेपी के विपक्षी दलों को एक साथ जोड़ने का काम किया है. तो बिहार मॉडल वैकल्पिक राजनीति का बड़ा मॉडल है. नीरज ने कहा कि हमारी उम्मीद है बिहार में जो मॉडल बना है. देश में भी वह मॉडल बनेगा और उस दिशा में अरविंद केजरीवाल से सहमति मिली है. उससे पहले राहुल गांधी और मलिकार्जुन से बातचीत हुई है और आज ममता बनर्जी से बात हुई है. हमको उम्मीद है कि इस दिशा में आगे बढ़ेंगे. बीजेपी की ओर से नीतीश कुमार को बिचौलिया बताने पर नीरज ने कहा कि यह तो भाषाई विकृति है. क्या देश में सिर्फ मोदी साही चलेगी. बीजेपी तो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है तो डर क्यों लग रहा है. देश में विपक्ष को राजनीति करने का अधिकार नहीं है क्या? बीजेपी नेताओं के बयान से साफ लग रहा है कि बीजेपी परेशान है, हताशा में है. बेचैनी में है और हतप्रभ भी है.