Jamui News: वर्दी की गर्मी से दारोगा जी का सातवें आसमान पर गुस्सा- 'तुम्हारा काल मंडरा रहा है...' - दरोगा जी की कड़वी जुबान
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18396239-thumbnail-16x9-jamui.jpg)
जमुई: बिहार के जमुई में एक थानेदार का वीडियो सामने आया है. जहां थानेदार किसी काम को लेकर एक युवक को थाना पर बुलाया था. लेकिन उक्त व्यक्ति समय पर नहीं पहुंचा. दूसरे दिन युवक थाना पहुंचा और गेहूं कटनी के कारण समय पर न आ पाने की बात बतायी. फिर क्या था, दारोगा जी उक्त व्यक्ति पर फायर हो गये. फायर इस कदर हुए की उन्होंने उक्त व्यक्ति को तू-तड़ाक और अपशब्द भी कह दिया. वीडियो जमुई जिले के झाझा थाने का बताया जाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि झाझा थानाध्यक्ष वर्दी में हैं. बगल में कुछ प्रिंट मीडिया के और कुछ सोशल मीडिया के पत्रकार भी बैठे हैं. सामने खड़ा एक व्यक्ति शालीनता से कह रहा है कि सर तीन दिन बाद आऐ हैं. तब भी आप इस तरह से गुस्सा हो रहे हैं. सामने वाले का कहना था कि खेत में गेहूं था उसी काम में रह गए. इस कारण एक दिन बाद आए हैं. इतना बोलते ही दरोगा जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने उक्त व्यक्ति को अपशब्द कर दिया. दारोगा जी ने कहा कि, 'एक सेकेंड में हमको दूर करने आता है फिर बोले ''टेररिस्ट तो बनाना हमलोगों का काम है. बना देते हैं. एक सेकंड में.'' दारोगा जी का ये वीडियो उसी दौरान किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.