Purnea News: पूर्णिया में धूमधाम से मना हिन्दू नववर्ष, 11000 दीप से जगमग हुआ मंदिर परिसर - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया (Hindu New Year celebrated in Purnea) गया. बुधवार की शाम पूर्णिया के फारबिसगंज मोड़ स्थित नवरत्न दुर्गा मंदिर में श्रीराम सेवा संघ की ओर से 11000 दिए जलाकर नव वर्ष मनाया गया. भव्य और आकर्षक रंगोली भी बनाई गई. भारतीय नववर्ष के आयोजन में रंगोली, पुष्प सज्जा की गेट, ग्यारह हजार दीप की सजावट व जन-जन के लिए भंडारे की बड़ी व्यवस्था की गई थी. श्रीराम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्णिया शहर के एक लाख से अधिक घरों पर भारतीय सनातन संस्कृति की प्रतीक भगवा ध्वज पताकाएं लहराने की तैयारी हिन्दू नववर्ष 22 मार्च से 31 मार्च रामनवमीं शोभायात्रा के दिन तक की जा रही है. कार्यक्रम स्थल लाइन्स क्लब दुर्गा मंदिर में भारतीय संस्कृति की एतिहासिक विरासत एवं भव्यता को प्रदर्शित की गई थी. दीपोत्सव के अवसर पर प्रांगण में रंग और अभी से मसान की आकृति बनाई गई. एक सुंदर कलश की तस्वीर बनाई गई है तथा पवन पुत्र हनुमान की तस्वीर को भी बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया है श्री राम जी की तस्वीर की अलग ही अलौकिक छटा दिख रही थी.