छपरा में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी का त्योहार, देखें VIDEO - छपरा जिले में धूमधाम से गोपाष्टमी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16808846-19-16808846-1667353979788.jpg)
बिहार के छपरा जिले में धूमधाम से गोपाष्टमी (gopashtami festival celebrated in Chapra) का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर सारण पिन्जरापोल गौशाला हिरानीबाग करिंगा में गौ पूजनोत्सव सहित सांस्कृतिक नृत्य, कुश्ती का आयोजन जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में श्याम बिहारी अग्रवाल ने गौ माता से मिलने वाले प्राणवायू ऑक्सीजन सहित गौ माता के महत्व के बारे में विस्तार से बताया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST