जमुई : झाझा-जसिडीह रेलखंड पर उस समय एक बड़ी घटना टल गई जब असामाजिक तत्वों ने झाझा रेलवे स्टेशन से आगे पोल संख्या 371/21 के पास रेल पटरी को आरी ब्लेड या कटर से काट दिया था. यह घटना रात 1 बजे के आसपास की है, जब रेलवे पेट्रोलिंग कर्मियों की नजर इस पर पड़ी और एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
1 इंच काटी रेल की पटरी : घटना के बाद जैसे ही जानकारी मिली, रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर रेल कर्मी पहुंचकर गुजरने वाली ट्रेनों को धीमी गति से पार कराया. साथ ही क्षतिग्रस्त रेल पटरी को दुरुस्त कर दिया गया. अब सामान्य रूप से अप-डाउन ट्रेनों का परिचालन जारी है.
पेट्रोलिंग टीम ने की पटरी की मरम्मत : पेट्रोल मैन दिलीप कुमार और राहुल कुमार ने ही रेल पटरी के काटे जाने की सूचना दी थी. इसके बाद, सेक्शन इंजीनियर पी डब्लू आई को सूचित किया गया और काटी गई पटरी के स्थान पर सेफ्टी कलेम्प लगाकर उसे सुरक्षित किया गया. इसके बाद, रेल परिचालन में कोई बाधा नहीं आई और स्थिति सामान्य हो गई.
रेलवे ने शुरू की जांच : अगर रेलवे कर्मियों की नजर रात के अंधेरे में इस पटरी पर न पड़ती तो कोई भी बड़ा हादसा हो जाता. असामाजिक तत्वों ने आरी से एक इंच पटरी को काट दिया था. रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है.
![ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/bh-jam-01-rel-patri-kati-bda-hadsa-tla-bh10008_14022025163606_1402f_1739531166_140.jpg)
"पेट्रोल मैन दिलीप कुमार और राहुल कुमार ने पटरी को कटी हालत में देखा था. इसकी सूचना दी गई फिर रेलवे कर्मी इसकी मरम्मती कार्य में जुट गए. एक इंच आरी या ब्लेड या कटर मशीन से इसे काटा गया है. फिलहाल सेफ्टी क्लेम्प लगा दिया गया है."- किशोर कुमार, रेलकर्मी
ये भी पढ़ें-