Madhepura News: विदाई समारोह में टीचर से लिपटकर फफक-फफक कर रोई छात्राएं, भावुक कर देगा VIDEO - ETV Bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में एक सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्राएं अपनी शिक्षिका से लिपट कर रोती नजर आ रही है. दरअसल, स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्राओं का विदाई समारोह था. यह वीडियो उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर की है. कुछ छात्राएं एक शिक्षिका से लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगीं. इस भावुक नजारे को देख किसी भी आंखे नम हो जा रही थी. स्कूल की स्थापना के 61 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. विदाई समारोह के दौरान छात्राओं का रोना टीचर और छात्रों के बीच एक अनोखे रिश्ते को प्रदर्शित कर रहा था. वैसे पहले भी कई सारे वीडियो देखने को मिले हैं, जिसमें शिक्षकों की विदाई पर बच्चे रोते दिखाई दिये हैं. स्कूल की प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी ने कहा कि मध्य विद्यालय मानिकपुर का यह वार्षिकोत्सव अनुकरणीय है. छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.