Darbhanga News: 'हमें संगठित होने की जरूरत, सभी शोषित और वंचित एक हैं', बोले RJD नेता भोला यादव - दरभंगा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ, मोदी हटाओ देश बचाओ कन्वेंशन का आयोजन लहेरियासराय स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित किया गया. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि यह देश आर्थिक पिछड़ापन और तमाम तरह की बुनियादी सुविधाओं से अब भी जूझ रहा है. मैं सभी साथी से अपील करते हैं कि हम वंचित और शोषित समाज के लोग एक हैं. क समय था जब डॉ मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे। तब देश में आपसी सद्भावना के साथ-साथ विकास की भी डंका बजा करती थी. लेकिन आज हमारे ऊपर अभी ऐसे लोग राज कर रहे हैं. जिनका इस देश की आजादी में किसी प्रकार का कोई भी योगदान नहीं है. वह हमारे ऊपर इसलिए राज कर रहे हैं. क्योंकि हम संगठित और शिक्षित नहीं हैं. हम पर हम धीरे-धीरे शिक्षित और संगठित भी हो रहे हैं. जिससे आगे उनको जवाब दिया जा सके.