Patna News: इस्कॉन मंदिर की पहली वर्षगांठ, हरि कीर्तन में खूब झूमे लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना के इस्कॉन मंदिर में पहली वर्षगांठ के साथ-साथ अक्षय तृतीया पर विशेष आयोजन किया गया. वृंदावन से आयी टीम ने हरि कीर्तन किया. हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु कीर्तन पर खूब झूमे. सभी ताली बजा रहे थे. बता दें कि हरि कीर्तन का आयोजन इस्कॉन मंदिर में प्रतिदिन होता है लेकिन, इस्कॉन मंदिर की पहली वर्षगांठ होने के कारण काफी विशेष तरीके से इस कीर्तन का आयोजन किया गया था. इस मौके पर इस्कॉन मंदिर की भव्यता देखते बन रही थी. यहां पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है. बता दें कि बिहार का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर लगभग 100 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. हर साल अक्षय तृतीया पर इस्कॉन मंदिर अपना वर्षगांठ मनाता है. इस मौके पर पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि की कामना की. छप्पन भोग लगाकर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.