Fire In Begusarai: शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट होने से हुआ भारी नुकसान - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18242030-thumbnail-16x9-picvvv.jpg)
बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर आग ने तांडव मचाया है, जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर में रखे अनाज कपड़े आभूषण एवं अन्य सामानों सहित लाखों के नुकसान हो गया. इस दौरान आग की वजह से घर में रखे तीन सिलेंडर में भी आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. बाद में काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने डीजल पंप के सहारे किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घरों में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए थे. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रानी1 पंचायत के वार्ड 13 मे बुधवार की है. इस मामले में ग्रामीण गोलू कुमार ने बताया कि सबसे पहले एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. उसके बाद घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसकी चपेट में आने से कई घरों में भारी नुकसान हुआ है.