Navratri 2023: मां दुर्गा की प्रतिमा में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला, लोगों ने बताया चमत्कार - नवरात्रि 2023

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 8:04 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 8:37 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आग लगने का मामला सामने आया है. सदर थाना के सामने स्थित दुर्गा मंदिर है, जहां प्रतिमा विसर्जन की तैयारी हो रही थी उसी दौरान अचानक मां दुर्गा की प्रतिमा में आग लग गई. जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. हालांकि वहां मौजूद लोगों की सतर्कता के कारण आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वहीं स्थानीय लोगों ने इसके लिए आयोजकों की लापरवाही को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि मंदिर से प्रतिमा निकालकर ट्रेक्टर के डाला पर रखा गया उसी दौरान पूजा कर रही महिलाओं द्वारा अगरबत्ती दिखाने के दौरान अचानक शेर की प्रतिमा में आग लग गई. जो तेजी से फैलने लगा जिससे अफरातफरी मच गई. वो आग मां दुर्गा के प्रतिमा तक पहुंच गई  लेकिन वहां मौजूद युवाओं ने तत्काल पानी डाल कर आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. जिसके बाद प्रतिमा का कड़ी सुरक्षा एवं सावधानी के साथ विसर्जन कर दिया गया. बता दें कि यहां के आयोजकों की लापरवाही स्पष्ट रूप से देखने को मिली जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है. घटना के बाद लोगों ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी. 

ये भी पढ़ें: Ravan Dahan 2023: गया में रावण दहन इस बार होगा खास, आतिशबाजी के साथ-साथ डमरू की थाप पर उड़ेगा गुलाल

ये भी पढ़ें: Durga Puja Pandal In Gaya : मां वैष्णो देवी की तर्ज पर बने गुफा वाले पंडाल का अब कर सकेंगे दर्शन, पर ये है शर्त

Last Updated : Oct 26, 2023, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.