Fire In Patna: पाटलिपुत्र इलाके में एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, देखें VIDEO - fire broke out in restaurant in Patliputra
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में आग लगने की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही है. पटना में इन दिनों रोजाना अगलगी की घटनाएं हो रही. रविवार को पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोर पर एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद जब फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा जैसे-तैसे आग बुझाने की प्रयास की गई. अब सवाल ये उठता है कि कोई व्यक्ति अगर फायर ब्रिगेड की टीम को फोन करता है तो फोन का जवाब क्यों नहीं दिया जाता. मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां नहीं पहुंचने के कारण लोगों में आक्रोश का माहौल है. हालांकि लोगों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.