Fire In Patna: मनेर के मैरिज हाल और लकड़ी टाल में लगी भीषण आग, आसमान में धू-धूकर उठने लगे शोले
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः इनदिनों पछुआ हवा के कारण लगातार अगलगी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. राजधानी पटना के मनेर नगर परिषद क्षेत्र में अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से गांधी हॉट मोड़ के पास अचानक एक आरा मशीन (लकड़ी टाल) और मैरिज कम्युनिटी हॉल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से विकराल रूप ले लिया. उसके बाद सूचना दे कर बिजली विभाग के द्वारा बिजली कटवाई गई. हालांकि इस दौरान तीन कार समेत मैरिज हॉल में रखे सामान और आरा मशीन परिसर में रखी भारी मात्रा में कीमती लकड़ियां जलकर राख हो गई. वहीं मौके पर मनेर पुलिस ने पहुंचकर दमकल कर्मियों को सूचना दी. सूचना पर पहुंची दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं. आग को देखकर पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. साथ ही स्थानीय लोग अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास करते दिखे. अगलगी की इस घटना में लगभग 20 लाख रुपए से ज्यादा की नुकसान का अनुमान है. इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया की अहले सुबह मनेर नगर परिषद क्षेत्र के गांधी हाट के पास मैरिज हाल और लड़की के टाल में अगलगी की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.