वैशाली: बिहार के वैशाली से अचरज करने वाली खबर आ रही है. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के आदेश पर गुरुवार को कब्र से एक युवती का शव बाहर निकाला गया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव रुबीना खातून (20) की है.
वैशाली में कब्र से निकाला गया शव : दरअसल, पूरा मामला दाउदनगर लालवन टोला की है. रविवार की रात रुबीना खातून की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. उसके परिवार वालों ने कब्र खोदकर उसे दफना दिया. तब स्थानीय लोगों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए इसकी शिकायत एसएसपी से की. पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गुरुवार को शव को बाहर निकाला गया.
मौत की खबर आसपास के लोगों को भी नहीं हुई: परिजनों ने बताया को लड़की की अचानक मौत हो गई थी. इसलिए उसे दफना दिया गया. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि लड़की के मौत की खबर आसपास के लोगो को भी नहीं हुई. कब्र से शव निकालने के दौरान थानाध्यक्ष रवींद्र पाल सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
"मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.पोस्टमर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है."-ओम प्रकाश, डीएसपी
ये भी पढ़ें
- दो बेटों के साथ जिंदगी भर जेल की हवा खाएगा ये पिता, जानें क्या है मामला
- गला काटकर तड़पता हुआ झाड़ी में फेंका, वैशाली की ये घटना सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
- वैशाली में चालक की हत्या या आत्महत्या? सीमेंट गोदाम में शव मिलने से हड़कंप
- घूस लेते असिस्टेंट डायरेक्टर सहयोगी संग 'रंगे हाथ' गिरफ्तार, वेतन जारी करने के लिए मांगी थी रिश्वत