Fire In Nawada: झोपड़ी में लगी भीषण आग, आलू-प्याज का आढ़त जलकर राख - नवादा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादाः बिहार के नवादा शहर के गोला रोड स्थित नायक गली में बरह गैनिया पइन के पास बीती रात भीषण आग लग गई. अगलगी की इस घटना में झोपड़ी में संचालित आलू प्याज का आढ़त पूरी तरह से जलकर राख हो गया, जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. अगलगी के दौरान आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि उसे कई किलोमीटर दूर से देखा गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में एक पान की गुमटी भी जलकर राख हो गई. पईन के समीप रखे कचरे में भी आग लग गयी जो जिसने काफी भयानक रूप अख्तियार कर लिया. आग लगने के बाद मोहल्लों वालों के द्वारा स्थानीय अग्निशम की टीम और पुलिस को सूचना दी गई. जहां मौके पर अग्निशम की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझाया. मगर तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार अज्ञात के लोगों के द्वारा आग लगाई गई है.