Patna Crime News: ढाई महीने की बेटी की हत्या कर शव को डालडा के डिब्बे में छुपाया, यूं हुआ खुलासा - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18382063-thumbnail-16x9-child.jpg)
पटना: बिहार के राजधानी से एक पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने 26 अप्रैल को राजधानी में हुई ढाई महीने की बच्ची अंशी की हत्या के मामले का खुलासा किया है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जिस शख्स ने उस बच्ची की हत्या की वो कोई और नहीं बल्कि उसका पिता था. दरअसल, शुक्रवार को पुलिस ने जब बच्ची की मां और पिता को पूछताछ के लिए बुलाया था, दोनों से घंटों पूछताछ के बाद जो खुलासा हुआ वो वाकई चौकाने वाला था. बच्ची के पिता ने अपना गुनाह कबूल लिया. बच्ची के दिल में छेद था. उसका इलाज कराते-कराते लाखों रुपये खर्च कर चुका था और दिवालिया हो गया था. मैंने बच्ची के गले में कपड़े का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी. बच्ची के पिता ने बताया कि काफी इलाज के बाद भी जब उलके पास कोई रास्ता नहीं सूझा तो उसने 26 अप्रैल की सुबह अपनी बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी. लाश को घर के किचन में डालडा के डब्बे में बंद कर दिया. वारदात पर पर्दा डालने लिए वो मर्डर के बाद बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंच गया.