Araria News: जिले के 160 किसान सलाहकारों ने किया प्रदर्शन, सरकार से की जनसेवक के पद पर समायोजन करने की मांग - अररिया में किसान सलाहकारों का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
अररिया: बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के बैनर तले जिला इकाई के किसान सलाहकारों ने जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में अपनी मांग को लेकर एक दिवसीय धरना (farmer advisors Protest in Araria) दिया. धरना पर बैठे कृषि सलाहकारों की मांग है कि उन्हें जनसेवक के पद पर समायोजन किया जाए. गुरुवार को आयोजित इस धरना में जिले के 160 किसान सलाहकारों ने जमकर सरकार के विरोध में नारे बाजी की. धरना का नेतृत्व कर रहे जिला किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कंचन कुमार, जिला उपाध्यक्ष शंभु कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि हम सभी पिछले 13 वर्षों से जिले में कार्यरत हैं. हम सभी किसान और कृषि विभाग के बीच रीढ़ के रूप में कार्य करते हैं. क्षेत्र में हमारे कार्य के कारण किसानों को काफी लाभ पहुंच रहा है. समय-समय पर जिला प्रशासन हमसे चुनाव, किसानों के बीच बीज वितरण, खेतों की मिट्टी जांच के साथ कई महत्वपूर्ण कार्य करती है. जिसे किसान सलाहकार जिम्मेदारी पूर्वक संपादित भी करते हैं. जबकि ये हमारा कार्य नहीं है. इसके बावजूद सरकार हमसे सौतेला व्यवहार कर रही है. जिसको लेकर सभी लोग धरना दे रहे हैं.