Patna-Gaya फोरलेन पर नदौल के पास उत्पाद पुलिस ने बनाई चौकी, लगातार की जा रही वाहन जांच - मद्य निषेध विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना से गया जाने के दौरान और कई जिलों के शराब की बड़ी खेप आने की लगातार मिल रही सूचना पर मद्य निषेध विभाग की ओर से पटना जिले की सीमा पर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौल के पास उत्पाद पुलिस चौकी खोल दी गई है. जहां पर अब शराब की बड़ी खेप लाने वाले शराब कारोबारियों की अब खैर नहीं होगी. क्योंकि बॉर्डर पर ही अब पुलिस चौकी खुल जाने से लगातार जांच चल रही है. गया से पटना की ओर आने वाले छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले पियक्कड़ों पर भी नजर रखी जा रही है. जांच चौकी पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मद्य निषेध विभाग के एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि शराब की बड़ी खेप गया से पटना की ओर जा रही थी. ऐसे में सीमा पर उत्पाद पुलिस चौकी खोले जाने की नितांत आवश्यक थी. जांच चौकी खुलने से लगातार पियक्कड़ पकड़ा रहे हैं. इसके अलावा शराब कारोबारी भी शराब के साथ गिरफ्तार हो रहे हैं.