Patna News: मसौढ़ी में नगर परिषद के वार्ड 23 के चुनाव की तैयारी पूरी, कल होगा मतदान
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 में 9 जून यानी शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान होना है. ऐसे में मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक रूप से कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों और दंडधिकारियों के साथ वार्ड संख्या 23 में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. एक ओर जहां पीसीसीपी पार्टी को ईवीएम देकर बूथ की ओर रवाना कर दिया गया है. वहीं मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री कीट का वितरण करते हुए उन्हें पोलिंग पार्टी के साथ डिस्पैच कर दिया गया है. दंडाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि निर्भीक होकर अपना-अपना मत का प्रयोग करें. आप की सुरक्षा के लिए पुलिस खड़ी है. जगह-जगह पर स्टैटिक पुलिस मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को मतदान सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे तक होगा जिसको लेकर सभी चिह्नित जगह पर पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ तैनाती कर दी गई है. मतदाताओं के साथ भी अपील की जा रही है कि स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करें. दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 1754 मतदाता हैं और 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.