Diwali 2023: मसौढ़ी के स्कूलों में दीपोत्सव कार्यक्रम, बच्चों को बताया गया दीपावली पर्व का महत्व
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 9, 2023, 6:42 PM IST
मसौढ़ी: दीपावली त्योहार को लेकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी उत्साहित हैं. दीपों का पर्व दिवाली की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है. जगह-जगह दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है. वहीं इसको लेकर मसौढ़ी के विभिन्न स्कूलों में दीया जलाकर, रंगोली बनाकर दीपोत्सव मनाया गया. दीपोत्सव में बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर दिए जलाए और दीपावली की खुशियां मनाई. इस बीच स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को दीपावली पर्व क्यों मनाई जाती है, इसके अलावा तेज आवाज वाले पटाखों से दूर रहना, प्रदूषण का ख्याल रखना संबंधित जानकारियां दी. दीपावली के दौरान दीप जलाने और पटाखा छोड़ने में क्या-क्या सावधानियां बरतनी पड़ती है, इसको लेकर उन सभी बच्चों के बीच जागरूकता भी फैलाई गयी. इस दौरान स्कूल संचालिका रचना कुमारी ने बताया कि दीपोत्सव पर्व पर बच्चों को दीपावली पर्व क्यों मनाया जाता है ? तेज पटाखे और प्रदूषण से कैसे अपने आप को बचाव करें, इसके बारे में जानकारी दी गई. बच्चों को रंगोली बनाना सिखाया गया, सभी ने मनमोहक रंगोलियां बनाई. बच्चे इस कार्यक्रम में बहुत उत्साहित नजर आए, उनकी खुशी देखते ही बन रही थी.