Bihar Budget Session: बिहार में बढ़ते अपराध पर विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन, इसराइल मंसूरी के इस्तीफे की उठी मांग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 17, 2023, 12:30 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज बीजेपी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मुजफ्फरपुर हत्या मामले में मंत्री इसराइल मंसूरी के इस्तीफे की मांग की गई. वहीं, विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी के विधायक लखेंद्र पासमान ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है. उन्होंने शराबबंदी को पूरी तरह से फेल बताते हुए मुख्यमंत्री से इसकी समीक्षा की भी मांग की. बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार का 17 दिनों से पता नहीं चल रहा है और लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल सहनी की मां धरने पर बैठी है और सरकार मंत्री इसराइल मंसूरी को बचा रही है. सदन में बीजेपी सदस्यों ने सरकार से इस मामले पर जवाब मांगा लेकिन सरकार की तरफ से जवाब नहीं देने पर बीजेपी के सदस्यों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी और काफी देर तक हंगामे के बाद सदन का बहिष्कार कर दिया. बहिष्कार करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.