Patna News: सब्जी मंडी बनाने की मांग को लेकर विक्रेताओं का प्रदर्शन - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में सब्जी विक्रेता का प्रदर्शन (Protest of vegetable seller in Patna) देखने को मिला. सभी जिले के नदवां में सब्जी मंडी बनाने की मांग कर रहे हैं. विक्रेताओं ने बताया कि नदवां रेलवे स्टेशन के रेलवे लाइन के किनारे कई वर्षों से सब्जी मंडी लगती है, जिससे रेल हादसा होते रहता है. रविवार को सब्जी विक्रेता एवं स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर सरकार से सब्जी मंडी बनाने की मांग की. सब्जी विक्रेता और स्थानीय लोग सड़क पर उतर कर घंटो विरोध प्रदर्शन किया. एक तरफ जहां रेल प्रशासन मंडी नहीं लगाने देती हैं, वहीं सड़क के किनारे लगने पर जाम की स्थिति हो जाती हैं. पूर्व सरपंच मुन्ना चंद्रवंशी ने बताया कि नदवा में कई जगह पर सरकारी जमीन हैं. वहीं पर सब्जी मंडी की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है. स्थानीय चंद्रकला देवी ने भी कहा कि नदवा में कई जगह पर सरकारी जमीन है, वहां पर स्थानीय प्रशासन को सब्जी मंडी की व्यवस्था करनी चाहिए.