Congress Iftar party: राहुल गांधी से मुलाकात पर तेजस्वी यादव बोले- 'आगे आगे देखिए होता है क्या' - ETV Bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित कांग्रेस पार्टी की कार्यलाय सदाकत आश्रम में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत महागठबंधन के तमाम बड़े चेहरे मौजूद थे. इफ्तार पार्टी खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी मीडिया के सवालों से बचते हुए निकल गए लेकिन जब मीडिया ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से राहुल गांधी से दिल्ली में हुई उनकी मुलाकात पर सवाल किया तो तेजस्वी यादव ने कहा कि आगे आगे देखते रहिए होता है क्या. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं हर जगह इफ्तार में जाता हूं हमारे यहां भी लोग आते हैं विपक्षी एकता मजबूत हो रही है. आपको बता दें कांग्रेस द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में विपक्ष के तमाम बड़े नेता एक साथ एक मंच पर नजर आए. जाप नेता पप्पू यादव, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, वित्त मंत्री विजय चौधरी जदयू कोटे से मंत्री लेसी सिंह समेत कई बड़े चेहरे मंच पर मौजूद रहे.