Cleanliness Campaign: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छपरा स्टेशन पर साफ सफाई
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 1, 2023, 9:21 PM IST
सारण: गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई है. माननीय प्रधानमंत्री ने हमेशा स्वच्छता की महत्वपूर्ण घटित किया है और हमारी आपकी भागीदारी के बिना स्वच्छता के मूल कर्म को प्राप्त नहीं किया जा सकता. इसलिए स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए देश के जन सम्मान की हिस्सेदारी बेहद जरूरी है. इसी को लेकर आज पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन पर दिन में सुबह 10:00 बजे से 1 घंटे का स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign in Chhapra) चलाया गया. स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को छपरा जंक्शन पर रेल कर्मियों और अधिकारियों के द्वारा लगातार सफाई अभियान और पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. छपरा रेलवे स्टेशन के अस्पताल सर्कुलेटिंग एरिया, सीओडी डिपो तथा अन्य जगहों पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साफ-सफाई की गई. छपरा जंक्शन स्टेशन पर छपरा जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार कोचिंग डिपो के कोचिंग अधिकारी अजीत कुमार, छपरा जंक्शन के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विष्णु प्रभाकर, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा समेत कई वरीय अधिकारियों ने छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ सफाई कार्यक्रम चलाया. इस अवसर पर काफी संख्या में एनसीसी कैडेट, सफाई कर्मचारी और रेल कर्मचारी भी उपस्थित थे. सभी ने हाथ में झाड़ू लेकर पूरे इलाके को साफ किया.